सिनेमा की पिच पर 'सचिन' का 'मास्टर स्ट्रोक', जानें कितनी की कमाई
क्रिकेट के भगवान कहने वाले सचिन तेंदुलकर की डॉक्यू ड्रामा 'सचिन: अ बिलियन ड्रीम्स' शुक्रवार को रिलीज हुई है. इस फिल्म को दर्शकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. फिल्म ने वीकएंड पर बेहतरीन कमाई की है.
'सचिन: अ बिलियन ड्रीम्स' ने रिलीज के पहले दिन 8.40 करोड़ का बिजनेस किया, वहीं शनिवार को फिल्म की कमाई 9.20 करोड़ पहुंची. इसके साथ ही रविवार को करीब 10 करोड़ की कमाई के साथ ही इस फिल्म का कुल कमाई 27.60 करोड़ हो गई है.
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. फिल्म का यह कलेक्शन इसके हिंदी, मराठी, तमिल, तेलुगू और अंग्रेजी वर्जन को मिलाकर है.
0 Comments