हिंदू धर्म में गहरी आस्था है जू जू की, जानें किस बात पर सलमान करते हैं पसंद
चीनी एक्ट्रेस Zhu Zhu ट्यूबलाइट से बॉलीवुड में डेब्यू कर रही हैं. Zhu Zhu ने चीनी और हॉलीवुड फिल्मों के साथ-साथ अमेरिकन टीवी शो में भी काम किया है. ट्यूबलाइट ईद पर रिलीज हो रही है. जानते हैं Zhu Zhu के बारे में कुछ बातें..
Zhu Zhu बहुत अच्छा प्यानो बजाती हैं. तीन साल की उम्र में ही उन्होंने प्यानो सीखना शुरू कर दिया था. जब वो जूनियर स्कूल में थीं, तब उन्होंने ब्यूटी एंड द बीस्ट पर परफॉर्म भी किया था.
Zhu Zhu की हिंदू धर्म में गहरी आस्था है. वो गणपति की मूर्ति हमेशा साथ रखती हैं.
2005 में उन्होंने चीन में पॉपुलर म्यूजिक चैनल ज्वाइन किया था और चैनल के कई शो भी होस्ट किए. बीजिंग में एक लोकर सींगिंग कॉन्टेस्ट जीतने के बाद नेशनल लेवल पर वो तीसरे नंबर पर रही थीं. 2007 में एक म्यूजिक लेबल ने उन्हें साइन किया था और 2009 में उनका पहला एल्बम रिलीज हुआ..
सिंगर और एक्टर होने के साथ-साथ Zhu Zhu इंजीनियर भी हैं. उन्होंने बीजिंग टेक्नोलॉजी एंड बिजनेस यूनिवर्सिटी से इलेक्ट्रानिक्स एंड इंफोर्मेशन इंजीनियरिंग में मेजर किया है.
0 Comments