Salman saves Kapil's 'comedy shop' off the closure, off air will not show

सलमान ने बंद होने से बचाई कपिल की 'कॉमेडी की दुकान', ऑफ एयर नहीं होगा शो

टल गया है सलमान का शो
दरअसल सोनी चैनल पर सलमान खान द्वारा होस्ट किए जाने वाला शो 'दस का दम' प्रसारित होने वाला था. लेकिन फिलहाल सलमान अपनी आने वाली फिल्म 'ट्यूबलाइट' और 'टाइगर जिंदा है' में काफी व्यस्त नजर आ रहें हैं, जिसके चलते उनका शो अगले दो महीने के लिए पोस्ट-पोन कर दिया गया है. और इसी वजह से कपिल शर्मा का शो अगले दो महीने और प्रसारित किया जायेगा.
अब कपिल तो सल्लू भाई को शुक्रिया करते नहीं थक रहें होंगे! और थकें भी क्यों, आखिर उन्हें अपने शो की टीआरपी बढ़ाने के लिए दो महीने और जो मिल गए.

Post a Comment

0 Comments