विवेक ओबेरॉय, शहीदों के परिवारों को देंगे 25 फ्लैट्स

विवेक ओबेरॉय, शहीदों के परिवारों को देंगे 25 फ्लैट्स


बॉलीवुड एक्टर विवेक ओबेरॉय ने देश के प्रति जिम्मेदारी समझते हुए छत्तीसगढ़ में शहीद हुए जवानों के परिवारों को महाराष्ट्र के ठाणे में 25 फ्लैट्स देने का फैसला किया है. इस बारे में पूरी लिस्ट जल्द जारी होगी.
कंपनी की ओर से सीआरपीएफ को लेटर 
शहीद जवानों के परिवारों को ये फ्लैट्स विवेक ओबेरॉय की रियल इस्टेट कंपनी कर्म की ओर से दिए जाएंगे. कंपनी ने इसके लिए सीआरपीएफ को पत्र भी लिखा है. ये फ्लैट्स अलग-अलग ऑपरेशन में शहीद जवानों के परिवार वालों को मिलेंगे. रिपोर्ट्स के मुताबिक, शहीदों के परिवार को अभी तक 4 फ्लैट्स दिए जा चुके हैं और बाकी फ्लैट्स भी जल्द ही दिए जाएंगे.


Spotted: Vivek Oberoi at Delhi airport His Wife And Dotter
Considering the responsibility of the country, Bollywood actor Vivek Oberoi has decided to give 25 flats to the families of the soldiers who were killed in Chhattisgarh in Thane, Maharashtra. The full list will be released soon.Letter from the company to the CRPFThese flats for the families of martyrs will be given to Vivek Oberoi's real estate company by karma. The company has also written a letter to the CRPF for this. These flats will meet families of martyrs in different operations. According to the reports, 4 flats have been given to the families of the martyrs so far and the remaining flats will be given soon.

Post a Comment

0 Comments