Oppo F3 को कंपनी ने सेल्फी एक्सपर्ट के नाम से लॉन्च किया है ग्रुप सेल्फी के लिए इसमें दो अलग अलग लेंस दिए गए हैं जैसा कि कंपनी ने बताया की और इसकी टैगलाइन दी है की यह स्मार्टफोन एक सेल्फी एक्सपर्ट स्मार्टफोन है तू इस हिसाब से यह सेल्फी के मामले में बहुत ही बढ़िया स्मार्टफोन है इसे यूज करने के बाद हम आपको इसके रिव्यु के बारे में बताते हैं
डिजाइन और क्वालिटी
इस स्मार्टफोन से पहले कंपनी ने F3 प्लस लॉन्च किया था जिसकी कीमत इस स्मार्टफोन से ज्यादा है डिजाइन के मामले में यह बिल्कुल ओप्पो एप3 प्लस जैसा है मेटल बॉडी डिजाइन होने की वजह से यह बिल्कुल प्रीमियम लगता है बोलियम रोल की होने की वजह से भी प्रीमियम लगता है इस स्मार्टफोन की खास बात यह है कि इस पर रियर में मेड इन इंडिया लिखा है जो आपको बहुत ही पसंद आएगा कंपनी भले ही चीनी हो लेकिन इसका प्रोडक्शन हाउस इंडिया में है
परफॉर्मेंस
इस स्मार्टफोन में कैमरा ही बढ़िया हो केवल यही बात नहीं है इस स्मार्ट स्मार्टफोन में आपको और भी ऐसे ही बहुत सारे बढ़िया फीचर्स मिलेंगे
जैसा की इस स्मार्टफोन में 64 बिट का MediaTek ऑक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है जिसकी स्पीड 1.5GHz है. ग्राफिक्स के लिए इसमें Mali T860 दिया गया है. इसमें 4GB रैम है इसकी इंटरनल मेमोरी 64GB है. अच्छी बात ये है कि इसमें सिम और माइक्रो एसडी के लिए अलग अलग स्लॉट हैं
मल्टिटास्किंग में यह काफी बढ़िया काम करता है. एक साथ कई ऐप्स खोलकर आप वेब ब्राउजिंग आराम से कर सकते हैं. 4GB रैम की वजह से यह स्मार्टफोन फास्ट और स्मूद है. एक ऐप से दूसरे ऐप में भी बिना रूकावट के आसानी से जा सकते हैं.
ग्राफिक्स की बात करें तो बढ़िया ग्राफिक्स वाले गेम इस पर अच्छे से चलते हैं और देखने में भी अच्छे लगते हैं. इसकी स्क्रीन फुल एचडी है इसलिए गेमिंग में मजा आएगा.
Cemera
फ्रंट में दो कैमरे हैं एक 16 मेगापिक्सल का है जिसमें 76.4 डिग्री का वाइड एंगल लेंस लगा है जबकि दूसरा 8 मेगापिक्सल का है जो 120 डिग्री वाइड एंगल के साथ है.
सेल्फी कैमरा इंटरफेस में आपको सेल्फी और ग्रुप सेल्फी के लिए दो ऑप्शन मिलते हैं. एक पर क्लिक करने से एक लेंस काम करता है और इससे सेल्फी ली जा सकती है. दूसरे ऑप्शन को क्लिक करते ही वाइड एंगल लेंस काम करना शुरू कर देता है और उतनी ही दूरी से आप एक साथ कई लोगों की सेल्फी यानी ग्रुपफी क्लिक कर सकते है. यह वाकई लाजवाब है और ग्रुप सेल्फी के लिए यकीनन आपको यह शानदार लगेगा.
डिजाइन और क्वालिटी
इस स्मार्टफोन से पहले कंपनी ने F3 प्लस लॉन्च किया था जिसकी कीमत इस स्मार्टफोन से ज्यादा है डिजाइन के मामले में यह बिल्कुल ओप्पो एप3 प्लस जैसा है मेटल बॉडी डिजाइन होने की वजह से यह बिल्कुल प्रीमियम लगता है बोलियम रोल की होने की वजह से भी प्रीमियम लगता है इस स्मार्टफोन की खास बात यह है कि इस पर रियर में मेड इन इंडिया लिखा है जो आपको बहुत ही पसंद आएगा कंपनी भले ही चीनी हो लेकिन इसका प्रोडक्शन हाउस इंडिया में है
परफॉर्मेंस
इस स्मार्टफोन में कैमरा ही बढ़िया हो केवल यही बात नहीं है इस स्मार्ट स्मार्टफोन में आपको और भी ऐसे ही बहुत सारे बढ़िया फीचर्स मिलेंगे
जैसा की इस स्मार्टफोन में 64 बिट का MediaTek ऑक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है जिसकी स्पीड 1.5GHz है. ग्राफिक्स के लिए इसमें Mali T860 दिया गया है. इसमें 4GB रैम है इसकी इंटरनल मेमोरी 64GB है. अच्छी बात ये है कि इसमें सिम और माइक्रो एसडी के लिए अलग अलग स्लॉट हैं
मल्टिटास्किंग में यह काफी बढ़िया काम करता है. एक साथ कई ऐप्स खोलकर आप वेब ब्राउजिंग आराम से कर सकते हैं. 4GB रैम की वजह से यह स्मार्टफोन फास्ट और स्मूद है. एक ऐप से दूसरे ऐप में भी बिना रूकावट के आसानी से जा सकते हैं.
ग्राफिक्स की बात करें तो बढ़िया ग्राफिक्स वाले गेम इस पर अच्छे से चलते हैं और देखने में भी अच्छे लगते हैं. इसकी स्क्रीन फुल एचडी है इसलिए गेमिंग में मजा आएगा.
Cemera
फ्रंट में दो कैमरे हैं एक 16 मेगापिक्सल का है जिसमें 76.4 डिग्री का वाइड एंगल लेंस लगा है जबकि दूसरा 8 मेगापिक्सल का है जो 120 डिग्री वाइड एंगल के साथ है.
सेल्फी कैमरा इंटरफेस में आपको सेल्फी और ग्रुप सेल्फी के लिए दो ऑप्शन मिलते हैं. एक पर क्लिक करने से एक लेंस काम करता है और इससे सेल्फी ली जा सकती है. दूसरे ऑप्शन को क्लिक करते ही वाइड एंगल लेंस काम करना शुरू कर देता है और उतनी ही दूरी से आप एक साथ कई लोगों की सेल्फी यानी ग्रुपफी क्लिक कर सकते है. यह वाकई लाजवाब है और ग्रुप सेल्फी के लिए यकीनन आपको यह शानदार लगेगा.
0 Comments