ट्विटर पर करोड़पति बने सहवाग मनाया जश्न

ट्विटर पर करोड़पति बने सहवाग, 'भांगड़ा' कर मनाया जश्न


भारतीय खिलाड़ी वीरेंद्र सहवाग संन्यास के बाद भी लोगों के दिलों पर सोशल मीडिया के जरिए राज करते हैं. सहवाग के ट्विटर अकाउंट पर 1 करोड़ फॉलोवर्स हो गये हैं. सहवाग ने इस बात का जश्न कुछ अनोखे अंदाज में मनाया. वीरु ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर की जिसमें वह भांगड़ा करते हुए दिख रहे हैं.
सहवाग ने 1 करोड़ फॉलोवर्स पूरे होने पर ट्वीट कर लिखा कि मुझे ट्विटर पर करोड़पति बनाने का शुक्रिया. आपको बता दें कि वीरेंद्र सहवाग लगातार ट्विटर पर एक्टिव रहते हैं, वह हर मुद्दे पर अपनी राय देते हैं. तो वहीं अपने मजेदाट्वीट्स के कारण चर्चा का विषय बने रहते हैं.


Thank you to all 1 crore of you for making me .10 million thanks to all you wonderful people. Love .



Indian player Virender Sehwag still reigns through social media on the hearts of people after his retirement. Sehwag's Twitter account has become 10 million failures. Sehwag celebrated this event in some unique style. Veeru shared a video on Twitter in which he appears to be doing a bhangra.
Sehwag tweeted the completion of 10 million failures, thank you for making me a millionaire on Twitter. Let us know that Virender Sehwag is always active on Twitter, he gives his opinion on every issue. So there are issues of discussion due to their funny tweets. 

Post a Comment

0 Comments