CONFIRMED: Modi is making a film, Paresh Rawal will act
बॉलीवुड में इन दिनों बायोपिक बनाने का ट्रेंड है. हाल ही में दो ऐसी फिल्मों की घोषणा हुई है. और अब बायोपिक को लेकर एक बड़ी बात सामने आई है. यह खुलासा किया है हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के मजबूत एक्टर्स में से एक परेश रावल ने. ट्विटर पर एक सवाल का जवाब देते हुए परेश रावल ने यह कंफर्म किया है कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बनने वाली फिल्म का हिस्सा हैं. देखें ट्वीट
गुजरात के विधानसभा चुनावों में परेश रावल ने नरेंद्र मोदी के समर्थन में कई जनसभाएं की थीं और वह उनके करीबी भी माने जाते हैं. परेश ने एक सभा में कहा था कि दोनों ही नेता सीधा साफ बोलने वाले हैं, स्वभाव में खरे हैं और भविष्य का आकलन कर फैसला करते हैं.
यही नहीं, उन्होंने यह भी कहा था कि मेरे एक्टिंग करियर के लिए भी नरेंद्र मोदी का रोल निभाना एक निर्णायक और अमिट छाप छोड़ने वाला पल होगा.
0 Comments