Bhallal himself said, who was his wife in Bahubali




बाहुबली-1 जब आई थी, उसके बाद 2 साल तक लोगों के लिए राष्ट्रीय सवाल ये था कि ‘कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा’? इन 2 सालों में लगभग सारे जोक्स इसी सवाले पर बने. अब जब बाहुबली-2 आ गई है तो एक और सवाल है जो लोग एक-दूसरे से पूछ रहे हैं. और अब इस सवाल को लेकर भी जोक्स बने रहे हैं. सवाल ये है कि आखिर भद्रा की मां कौन थी?

भद्रा भल्लालदेव का बेटा. पहली फिल्म में ही बाहुबली का बेटा शिवा ने जिसका गला काट दिया था. गला तो पहले फिल्म में काटा था लेकिन लोगों की जानने की इच्छा दूसरी फिल्म देखने के बाद से हुई है. तो अब आपको आपके सवाल का जवाब खुद भल्लालदेव दे रहा है. बॉलीवुड लाइफ को दिए एक इंटरव्यू में जब भल्लाल का किरदार निभानेवाले एक्टर राना दग्गुबाती से ये पूछा गया कि भद्रा की मां कौन थी? तो राना ने हंसते हुए जवाब दिया कि भद्रा ने सेरोगेट मां के जरिए जन्म लिया है, आप ये मान लीजिए. उसकी पास मां नहीं थी.