बाहुबली 2 #1600 करोड़ के कल्ब में शामिल होने वाली पहली हिंदी फिल्म बन गई है

बॉक्स ऑफिस में रोजाना नए रिकॉर्ड बनाने वाली बाहुबली 2 #1600 करोड़ के कल्ब में शामिल होने वाली पहली हिंदी फिल्म बन गई है. इस फिल्म के क्लाइमैक्स सीन में बाहुबली और भल्लादेव की फाइट ने सभी दर्शकों की सांसे थम गई. 


20 मिनट लंबे बाहुबली के इस आखिरी सीन को फिल्माने में करीब 30 करोड़ रूपए खर्च किए गए हैं. क्लाइमैक्स सीन में वीएफएक्स (VFX) यानी वीजुअल इफैक्ट्स का भरपूर इस्तेमाल किया गया था.

बाहूबली 2 का क्लाइमैक्स सीन इसके पहले भाग के क्लाइमैक्स सीन की लागत का लगभग आधा है.


Post a Comment

0 Comments