बॉलीवुड की 'स्टार मदर' रीमा लागू को PM मोदी And More Bollywood Stars ने दी श्रद्धांजलि

 

बॉलीवुड अभिनेत्री रीमा लागू का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. उन्होंने मुंबई के कोकिलाबेन अस्‍पताल में अंतिम सांसें लीं. रीमा को रात 12.30 बजे सीने में दर्द के बाद कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां तड़के 3 बजकर 15 मिनट उनका निधन हो गया. उनका अंतिम संस्कार ओशिवारा में दोपहर दो बजे किया जाएगा. इनकी मौत की वजह से पूरे देश में दुख की लहर है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करके दुख जताया, 'रीमा लागू बेहतरीन एक्ट्रेस थी, टीवी और फिल्मों जगत में उन्होंने गहर‍ी छाप छोड़ी, गहरी संवेदना.'

Reema Lagoo was a versatile actor who left a big impact in the film & TV world. Her demise is saddening. My deepest condolences: PM
 प्रियंका चोपड़ा ने ट्वीट किया, 'रीना लागू की वजह से आर्ट सिनेमा को नुकसान, आप हमेशा स्क्रीन फेवरेट मां रहेगीं, परिवार को मेरी संवेदनाएं.'
RIP  such a loss to art and cinema. You are and will always be our favourite screen mom. My condolences to the family. 🙏🏼
 अमिताभ बच्चन ने भी ट्वीट कर अपना दुख जाहिर किया.
T 2428 - Just heard the shocking and unbelievable news about Reema Lagoo's passing .. such a fine talent and gone so young ! Very SAD !!
अक्षय कुमार , 'रीमा लागू की निधन की खबर सुनकर बहुत दुख हुआ, वो बहुत अच्छी अभ‍िनेत्री थी, मुझे उनके साथ काम करने का मौका मिला है.'
Saddened to hear about the demise of , had the opportunity to work with her...a fine actress and person.Prayers to the family 🙏🏻
बॉलीवुड स्टार्स ट्विटर पर अपना दुख जता रहे हैं. ऋषि कपूर ने दुख जाहिर करते हुए लिखा, 'रीमा लागू के साथ बहुत कम फिल्मों में काम किया था, वह मेरी अच्छी दोस्त थी, .'





RIP. Worked in quite a few films. Reema Lagoo. Good friend. Heartfelt condolences
करण जौहर  'यह बेह‍द दुखद खबर है, रीमा बेहतरीन एक्ट्रेस थी, मुझे उन्हें डायरेक्टर करने का सौभाग्य मिला था.'
This is truly sad news...she was warm, gracious and an exceptional actor...I had the privilege of directing her....

Post a Comment

0 Comments