कपिल के शो में नई एंट्री, कुमकुम भाग्य से आ रहा है कोई
कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर के बीच की लड़ाई अब भले ही पुरानी बात हो गई हो लेकिन यह सभी जानते हैं कि उस घटना का 'द कपिल शर्मा शो' पर बुरा असर पड़ा है. झगड़े के बाद सुनील ग्रोवर, अली असगर और चंदन प्रभाकर ने शो छोड़ दिया, जिससे शो की टीआरपी घट गई.अब खबर है कि 'कुमकुम भाग्य' में प्रज्ञा की मां सरला का किरदार निभाने वाली सुप्रिया शुक्ला जल्द कपिल के शो में नजर आएंगी. इसके पहले सुप्रिया 'साहब बीवी और बॉस' में भी फनी किरदार में नजर आ चुकी हैं. सुप्रिया एक बेहतरीन अदाकारा हैं और दर्शक उन्हें द कपिल शर्मा शो में भी जरूर पसंद करेंगे.
The
fight between Kapil Sharma and Sunil Grover may have been old but it is
known that the incident has had a bad effect on 'The Kapil Sharma
Show'. After
the quarrel, Sunil Grover, Ali Asgar and Chandan Prabhakar left the
show, causing the TRP of the show to drop. Now the news is that Supriya
Shukla, who plays Pradnya's mother Sarla, will soon be seen in Kapil's
show. Earlier, Supriya has also appeared in 'Saheb Behavi' and 'Boss' in a funny character. Supriya is a great actor and the audience will also like her at The Kapil Sharma Show.
0 Comments