भारत में मिलना शुरू देश में एसेंबल किया गया iPhone SE

भारत में मिलना शुरू देश में एसेंबल किया गया iPhone SE assembled in India
Image result for iPhone SE assembled in India

बंगलुरू के प्लांट में iPhone SE ऐसेंबल किया जा रहा है. रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी ने भारत में एसेंबल किए गए आईफोन की बिक्री भी शुरू कर दी है. हालांकि यह भी ट्रायल के तौर पर की जा रही है.
ऐपल भारत के चुनिंदा स्टोर्स में iPhone SE का 32GB मॉडल की बिक्री कर रही है. ये फोन भारत में एसेंबल किए गए हैं और अभी के लिए यह लिमिटेड युनिट्स हैं’



पीटीआई के मुताबिक iPhone SE के बॉक्स पर ‘Designed by Apple California, Assembled in India’ लिखा हुआ है. बॉक्स पर इसकी कीमत सभी टैक्सों के साथ 27,200 रुपये लिखी हुई है. यानी कीमत में कमी की उम्मीद शायद अब नहीं की जा सकती है.
 ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर iPhone SE की कीमत 27,200 रुपये है. हालांकि यहां आप इसे 21,999 रुपये में खरीद सकते हैं. यानी अगर सस्ता होता तो इसकी कीमत बॉक्स पर इससे कम लिखी होती. लेकिन ऐसा नहीं है.

Post a Comment

0 Comments