कई बार सेट पर नजर आ चुकी हैं गिन्नी
कपिल की गर्लफ्रेंड गिन्नी अपने ब्वॉयफ्रेंड को एक पल भी अकेला नहीं छोड़ना चाहती. गिन्नी को फिल्म सिटी गोरेगांव में 'द कपिल शर्मा' के सेट पर कपिल के साथ गाला टाइम बिताते देखा गया. spotboye की खबर के मुताबिक गिन्नी को एक बार नहीं बल्कि 2-3 बार वहां देखा जा चुका है.
गिन्नी की सेट पर मौजूदगी प्यार भी हो सकती है और निगरानी भी. दरअसल कपिल शर्मा और प्रीति सिमोस के अफेयर की खूब खबरें आईं थी. प्रीति, कपिल के साथ ही उनके प्रोडक्शन हाउस K9 में बतौर क्रिएटिव डायरेक्टर काम करती हैं. वे 'कॉमेडी नाइट्स विद कपिल' के दौरान भी साथ थीं और अब 'द कपिल शर्मा शो' के लिए काम कर रही हैं. दोनों के अफेयर की खबर अक्सर मीडिया में आती रहती हैं, तो ऐसे में गिन्नी की अपने होने वाले पति की निगरानी रखना तो बनता ही है
Ginni has been seen on set times
Kapil's girlfriends Ginni does not want to leave her boyfriend alone for a moment. Ginny was seen spending time with Kapil on the set of 'The Kapil Sharma' in Film City Goregaon. According to the news of the spotboye, Guinea has not been seen once, but it has been seen 2-3 times.
Ginni's presence on the set can also be love and monitoring too. Actually there were reports of Kapil Sharma and Preity Simoes's affair. Preity, along with Kapil, works as creative director in her production house K9. He was also together during 'Comedy Nights with Kapil' and is now working for 'The Kapil Sharma Show'. The news of the affair of both of them often comes in the media, so it is only to keep a watch on their future husband, Ginny.
0 Comments