कटरीना को लेकर सलमान का TWEET, 'मैं कितना बड़ा ट्यूबलाइट हूं'

कटरीना को लेकर सलमान का TWEET, 'मैं कितना बड़ा ट्यूबलाइट हूं'

बॉलीवुड एक्टर सलमान खान एक्ट्रेस कटरीना को ब्रेकअप के बाद भी पसंद करते है. तभी तो उनके लिए उनका प्यार उनके ट्वीट के जरिए फैंस के पता चलता रहता है. सलमान ने आज फिर कटरीना के लिए कुछ ऐसी ही बात सोशल मीडिया पर कही है.
सलमान ने ट्वीट करते हुए लिखा कि मैं भी कितना ट्यूबलाइट हूं जो ये तक न जान पाया कि टाइगर की टाइगरैस कितनी ठग है. इस बात को कह कर जहां एक तरफ उनका प्यार सामने आया तो उन्होंने अपनी फिल्म ट्यूबलाइट और कटरीना की अपकमिंग फिल्म ठग्स ऑफ हिंदोस्तान का प्रमोशन भी कर दिया
कुछ दिन पहले दोनों ऑस्ट्रिया में टाइगर जिंदा है की शूटिंग कर रहे थे. बता दें कि शूटिंग के दौरान कटरीना बुरी तरह से घायल हो गई थीं, जिससे उनकी पीठ पर काफी चोटें आई. डॉक्टर ने उन्हें आराम करने की 

Post a Comment

0 Comments