'Bahubali 2 has nothing to record, Sunny's' Gadar 'earns 5000 million' so how do


बॉक्स ऑफिस पर  हंगामा मचा रही फिल्म 'बाहुबली 2' की 1500 करोड़ पार की कमाई को 'गदर' के डायरेक्टर अनिल शर्मा कोई इतिहास रचना नहीं मानते. अनिल शर्मा का कहना है कि आज आंकड़ों के हिसाब से देखा जाए तो उनकी फिल्म गदर ने 5000 करोड़ का आंकड़ा पार किया था.
बॉक्स ऑफिस पर कमाई के रोज नए रिकॉर्ड तोड़ रही फिल्म बाहुबली के बारे में अनिल शर्मा का कहना है कि ये सब समय-समय की बात है. उनकी फिल्म 'गदर एक प्रेम कथा' साल 2001 में आई थी और उस समय फिल्म ने 265 करोड़ की कमाई की थी. अगर आज के हिसाब से देखें तो ये आंकड़ा 5000 करोड़ होता है. ऐसे में 'बाहुबली 2' ने कोई रिकॉर्ड नहीं बनाया है. 
बाहुबली 2' की कमाई के बारे में जब उनसे सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा, मुझे इन सब में ना लाएं. अगर कोई अच्छी फिल्म आएगी तो रिकॉर्ड टूटेंगे ही. जहां तक बाहुबली 2 की बात है तो इस फिल्म ने ऐसा कुछ नहीं किया है.
उन्होंने आगे कहा कि जैसा कि मैंने पहले बताया कि 2001 में गदर ने 265 करोड़ कमाए थे, उस समय टिकट सिर्फ 25 रुपये का हुआ करता था. अगर आज के समय से इसकी तुलना की जाए तो ये 5000 करोड़ रुपये होता है और बाहुबली 2 ने सिर्फ 1500 करोड़ ही कमाए हैं. 
Director Anil Sharma, director of 'Gadar', does not consider any history composition as the box office collection of 'Bahubali 2' earns 1500 crores. Anil Sharma says that according to the statistics, his film Ghadar crossed the figure of 5000 crore.

Regarding film Bahubali, which breaks new records every day on the box office, Anil Sharma says that it is all about time-to-time. His film 'Gadar Ek Prem Katha' came in 2001 and at that time the film had earned 265 crores. If you look at today, this figure is 5000 crores. In such a situation, 'Bahubali 2' has not made any records.

Hindi ग़दर: एक प्रेम कथा

Directed by Anil Sharma
Produced by Nitin Keni
Written by  Shaktiman Talwar
Starring - Sunny Deol
Amisha Patel
Amrish Puri
Lilette Dubey
Narrated by Om Puri
Music by Uttam Singh
Cinematography Naj
Edited by A.D. Dhanashekharan Keshav Naidu Arun V. Narvekar
Distributed by Zee Telefilms T-Series
Release date - 15 June 2001
Running time  -186 minutes
Country   -  India
Language    - Hindi